बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ‘शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम’, ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जमीन पर ही लेट गए, जिसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
कैच देखने के लिए जमीन पर लेटे सुंदर
Funny catch by Shikhar Dhawan….
Tal thok ke..🤣🤣#ShikharDhawan #indvsbang #siraj #UmranMalik #washingtonsundar #RohitSharma #ViratKohli #IndianCricketTeam pic.twitter.com/5vJe6tUftY— Nikesh Gohite🇮🇳 (@nikesh_gohite) December 7, 2022
बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के दूसरे वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 16.6 ओवर में शाकिब अल हसन को गेंद फेंकी। शाकिब ने शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई, जिसके बाद शिखर धवन ने वो कैच लपक लिया। हालांकि, सुंदर का रिएक्शंस काफी वायरल हो गया। वो इस कैच को देखने के लिए जमीन पर ही लेट गए। इसके वीडियो काफी वायरल हो रहा है।