Rahul Tripathi: शुक्रवार को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 27 जनवरी को रांची के मैदान पर पहला मैच खेला गया। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। इसी बीच युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी की वजह से वॉशिंगटन सुंदर की मेहनत पर पानी फिर गया। दरअसल, राहुल की मिस फील्ड के कारण कीवी सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन का विकेट गिरने से बच गया। इस कड़ी से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rahul Tripathi की वजह से वॉशिंगटन सुंदर की मेहनत पर फिरा पानी

दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए क्रीज़ पर वॉशिंगटन सुंदर आए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद और दूसरी गेंद कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन को डाली, जिसपर वह एक भी रन नहीं बना सके। इस ओवर की तीसरी गेंद एक बार फिर फिन को फेंकी। जिसका जवाब उन्होंने कवर की ओर हवा में शॉट जड़कर दिया।

वहां खड़े राहुल त्रिपाठी ने गेंद को पकड़ा लेकिन बॉल फील्डर के हाथ से टप्पा खाकर नीचे गिर गई और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। इस फील्डिंग के बाद खुद राहुल और फिन हंसते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस घटना से ब्लैककैप्स के स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि इस दौरान क्रीज़ पर मौजूद खड़े बल्लेबाज एक रन भी नहीं हासिल कर सके। वहीं, त्रिपाठी की मिसफील्डिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो: