Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
जिसको अब तक सही साबित करने में अब तक स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई. अब तक इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के दो विकेट गिरे हैं, जोकि दोनों के दोनों सुंदर ने ही ली है. इसी कड़ी में वॉशिंगटन (Washington Sundar) ने एक अविश्वसनीय कैच भी लपका है. जोकि अब सुर्ख़ियों में है.
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling 😎#TeamIndia | #INDvNZ
Live – https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
Washington Sundar ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की पारी का पांचवा ओवर भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे थे. जिनका सामना कीवी टीम के युवा बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन कर रहे थे. चैपमैन उनके सामने सिर्फ 4 गेंद ही खेल पाए. सुंदर ने उनको एक गज़ब का कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
सुंदर के ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को धीमे हाथों से धकेलकर स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. लेकिन वह वॉशिंगटन की गेंद को सही से समझ नहीं पाए. जिसके चलते गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ गई तो लेकिन थोड़ी हवा में रही.
गेंद को हवा में देख सुंदर (Washington Sundar) उसकी तरफ भागे और निगाहें बॉल पर जमाई रखी. जिसके चलते उन्होंने शानदार डाइव मारते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपक लिया. ऐसे में चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर ही आउट हो गए.
न्यूज़ीलैंड का खेमा भी रह गया दंग
युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का कैच देख न्यूज़ीलैंड का खेमा भी दंग रह गया था. इतना ही नहीं बल्कि मार्क चैपमैन को भी सुंदर के कैच पर विश्वास नहीं हुआ. उनके रिएक्शन से यह बात साफ़ ज़ाहिर हो रही थी. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सुंदर यह कैच लपक पाएंगे.
इसके अलावा बात करें वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी की तो, उन्होंने 5.33 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 16 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट झटके हैं. खबर लिखने तक न्यूज़ीलैंड ने खेले गए 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 27, 2023