मैच के तीसरे दिन टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया खेल पछड़ चुकी है। इस मैच की पहली पारी में भारत की टीम महज 262 रनों पर ढ़ेर हुई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए भारत के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। हालांकि, इस दौरान भारत कंगारू टीम के लक्ष्य को छूने में महज 1 रन से पीछे रह गई। 1 रन की बढ़ते लेकर कंगारू टीम ने उस्मान ख्वाजा और ट्रविस हेड के साथ दूसरी पारी की शुरूआत की।
हालांकि, दूसरी पारी के शुरूआती 6वें ओवर में ख्वाजा के रूप में मेंहमान टीम को पहला झटका लगा। उनका कैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कैच बूलेट की रफ्तार से भी तेज था। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Shreyas Iyer ने पकड़ा लाजवाब कैच
भारत ने दूसरी पारी के छठवें ओवर में उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता हासिल की। पहली पारी में उस्मान ने आक्रामक 82 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में वह बहुत जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। हालांकि, इस दौरान वह इस मुकाबले में कमाल की पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 6 रनों की मामूली पारी खेली। लेकिन, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर श्रेयस (Shreyas Iyer) का कमाल का कैच वायरल हो रहा है।
दरअसल, बैकवार्ड शॉर्ट लेग में खड़े श्रेयस अय्यर ने उस्मान ख्वाजा को शानदार कैच लपका। उनके इस कैच से उनकी चुस्ती और फुर्ति की चर्चा हो रही है। कैच इतना तेज था कि उन्होंने पलक झपकने से पहले ही इस कैच को हाथो में फंसाया।
दूसरे दिन कंगारू टीम ने बनाई 62 रनों की बढ़त
What A catch ! #ShreyasIyer #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy2023#ddca #2ndTest #match pic.twitter.com/UkMubDa5Bs
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) February 18, 2023
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस बार डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड ने की। उन्हें सिर में बॉल लग जाने के कारण आराम दिया गया है। हालांकि, भारत को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता बहुत जल्दी मिली।वह 6 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद टेस्ट मैच में हेड और लाबुशने के बल्ले से टी20 वाली पारी खेली। दोनो ने तेज बल्लेबाजी करते हुए चोके -छक्को की बरसात की।
उन दोनों के बीच इस दौरान 38 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड और लाबुशने ने क्रमश 39 और 16 रन बनाए। दोनों की शानदार पारी के बूते कंगारू टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए है। इसके अलावा मेहमान टीम ने 62 रनों की बढ़त भी हासिल की। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट जडेजा को मिला।