विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑक्शन में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) को विराट कोहली की टीम RCBW ने अपने साथ जोड़ लिया है. रेणुका को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइंजियों ने बिडिंग में काफी पिछा किया. लेकिन अंत में रेणुका पर आरसीबी ने 1.50 करोड़ ऊंची बोलीं लगातकर अपने साथ जोड़ लिया है. आरसीबी द्वारा करोड़ों में खरीदे जाने के बाद रेणुका ठाकुर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी मां बेटी को खरीदे जाने पर गांव में मिठाईयां बांटती हुईं नजर आ रही है.

 

RCBW में जुड़ने के बाद रेणुका ठाकुर खुशी से झूम उठीं


भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपनी बॉलिंग से टीम इंडिया को काफी मैच जिताएं हैं. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन टीम (RCBW) ने इस खिलाड़ी को अपने हाथ नहीं जाने दिया. फ्रेंचाइजी ने रेणुका को 1.50 Cr. की मोटी कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया.

भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपनी बॉलिंग से टीम इंडिया को काफी मैच जिताएं हैं. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन टीम (RCBW) ने इस खिलाड़ी को अपने हाथ नहीं जाने दिया. फ्रेंचाइजी ने रेणुका को 1.50 Cr. की मोटी कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया.

इस खबर के बाद रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) का खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा. भारतीय महिला टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं. जहां से वह मुंबई में हो रही ऑक्शन का लुत्फ उठा रही हैं.

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब आरसीबी द्वारा रेणुका जाता है तो साथी खिलाड़ी RCB,RCB, RCB के नारे लगाते हुए  उनका खुशी से अभिवादन करते हुईं नजर आ रही है. साथ वह रेणुका भी काफी खुश दिख रही है.

मां ने खुशी का इजहार करके हुए गांव में बांधी मिठाइयां


रेणुका ठाकुर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज हैं. वो भारतीय महिला टीम के लिए 28 टी20 और 9 वन डे क्रिकेट मैच खेल चुकी हैं. रेणुका हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के परसा गांव की रहने वाली हैं. जब यह खिलाड़ी 3 साल की तो उनके  पिता का निधन हो गया था. लेकिन मां सुनीता ठाकुर ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए कभी अभी अपनी मजबूरी को सामने नहीं आने दिया.

वहीं उन्हें जैसे ही पता लगा कि उनकी बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन टीम (RCBW) द्वारा 1.50 करोड़ में खरीद लिया गया तो वह खुशी के मारे पूले न समाई और अपने गांव में लोगों को मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी. जिसका खूबसरत वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है.