VIDEO: चीते की चाल, बाज सी नजर, सूर्या ने मजेदार अंदाज में इस खिलाड़ी को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, सेमीफाइनल में लगाई थी आग!

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। विदेशी गेंदबाजों के सामने वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग में धमाल मचा दिया है।

 

उन्होंने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण कर टीम इंडिया को कई अहम विकेट दिलाई हैं। इसलिए, 15 नवंबर को भारत के सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम के एक मजबूत खिलाड़ी के फील्डर ऑफ मैच का अवॉर्ड देने का सौभाग्य मिला।

Suryakumar Yadav ने इस खिलाड़ी को दिया अवॉर्ड

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को एक नया अवॉर्ड देने का फैसला किया है। हर मुकाबले के बाद भारत फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डर ऑफ द मैच घोषित कर रहे हैं, जिसको एक मेडल दिया जा रहा है। वहीं, 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत जाने के बाद टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा को इस खिताब के लिए नॉमिनेट किया।

हालांकि, यह अवॉर्ड रविंद्र जडेजा ने अपने नाम किया। उनको यह मेडल देने के लिए दिलीप ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बुलाया। उन्होंने रविंद्र जडेजा को मेडल सौंपने से पहले कहा कि

“चीते की चाल, बाज सी नजर और रॉयल नवगन की फील्डिंग से कोई नहीं बच सकता है, वो कहीं पर भी मेडल ले सकते हैं।”

Suryakumar Yadav रहे थे पीछे मुकाबले में फील्डिंग के हीरो

गौरतलब है कि नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के आखिरी लीग स्टेज मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया था। उस दौरान भी रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसी के साथ बता दें कि सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने 70 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।