Heinrich Klaasen: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (SA vs ENG) के बीच विश्व कप 20वां मुकाबला मुंबई में खेला गया. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोकि कप्तान जो कप्तान जोस बटलर के लिए गले की फांस बन गया. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तोते से उड़ा दिए. जिसके सबसे बड़े नायक हेनरिक क्लासेन रहे जिन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 399 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Heinrich Klaasen ने 61 गेंदों में ठोका शतक
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस मैच में तूफानी पारी खेली. उन्होंने विश्व कप में पहला शतक पूरा करने का बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.हेनरिक क्लासेन ने 61 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए. जिसमें हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अहम योगदान दिया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. क्लासेन जब तक मैदान पर टीके रहे, तब तक हर तरफ चौके-छक्को बरसात देखने को मिली. क्लासेन की बैटिंग देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह दूसरी दुनिया से आए और गेंद को हर बार तीसरी दुनिया यानी बॉउंड्री के पार भेज रहे हैं.
हेनरिक ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन
इग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में अद्भुत पारी खेलने के बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का सेलिब्रेशन करना तो बनता था. उन्होंने जैसे ही अपना शतक पूरा किया. वैसे उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए शेर की तरह धहाड़ लगाई.
वह इस दौरान काफी एंग्री नजर आए. क्लासेन सेलिब्रेशन काफी जज्बाती गए थे. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के तेज मार्क वुड़ से क्षमी भी मांगी और दोनों खिलाड़ियों हाथ भी मिला. हालांकि हेनरिक क्लासेन अंत में 67 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद ड्रेसिंरुम में हेनरिक को पीठ थप-थपाकर शाबाशी दी गई.
यहां देखें वीडियो..
recorded klaasen’s century #ENGvRSA #CWC23 pic.twitter.com/lBixBcEKt0
— Mini⁴⁴⁴ (@cricminiindia) October 21, 2023
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 21, 2023