क्लासेन-यानसेन का आया तूफान, फिर गेंदबाजों ने मचाया कोहराम,अफ्रीका ने अंग्रेजों को 229 रनों से चटाई धूल,इतिहास की सबसे शर्मनाक हार

ENG vs SA: 21 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का मैच नंबर 20 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 399 रन का बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाया.

 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के पसीने छूट गए. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इस मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी के आगे कमज़ोर दिखे और साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले 239 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर अंक तालिका में 2 अंक बटोर लिए.

ENG vs SA: 399 रनों का विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ क्वींटन डी कॉक 4 पर आउट हो गए. रीज़ हैंड्रिक्स ने 85 रनों का योगदान दिया. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वैन डेर डुसेन 60 रन बनाए. इसके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहे मार्करम ने भी टीम के लिए 42 रनों का योगदान दिया, हालांकि 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंद में तूफानी 109 रनों की पारी खेली और अंत में मार्को जानसन ने बचा हुआ काम तमाम कर दिया. उन्होंने 42 गेंद में 75 रन बनाए, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका 7 विकेट खोने के बाद 399 रन बना सकी.

 

ENG vs SA: बिखर गई इंग्लैंड

400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम से उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस मैच में शानदार खेल दिखाएगी लेकिन इसका ठीक उलटा हुआ. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 10 रन बनाए. डेविड मलान ने 6 रनों की पारी खेली. जो रूट ने 2 रन, बेन स्टोक्स 5, जबकि मुख्य बल्लेबाज़ों में सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रुक ने बनाए. उन्होंने 17 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 15 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से इंग्लेंड को निराशा हाथ लगी.

ENG vs SA: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों का जलवा

इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए एक बड़े टोटल को आसानी के साथ डिफेंड कर लिया. अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जोराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं लुंगी एंगिडी और मार्को जानसेन ने 2-2 विकेट लिया. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रीस टॉप्ले ने लिया. उन्होंने 3 विकेट ,जबकि आदिल राशिद को भी 1 विकेट मिला.