आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी दिया। इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी।
इस ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा ने पहला चार गेंदों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अंतिम दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने दो शानदार शॉट जड़ दिए। चौथी पांचवी गेंद पर जड्डू ने सीधे बल्ले से छक्का जड़ दिया। वहीं, आखिरी गेंद पर फाइन लेग की ओर उन्होंने चौका जड़ दिया।
Tears of Joy 🥹#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛pic.twitter.com/pMn0pYOSbF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
जडेजा ने फाइनल में किया कमाल
इस मैच के हीरो रहे रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शुभमन गिल को आउट कर दिया था। हालांकि, गिल स्टंप आउट हुए थे और विकेट के पीछे माही ने कमाल की विकेटकीपिंग की। इस मैच में जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाए।
BJP supporter & CSK Player Jadeja,
His Wife BJP MLA from Jamnagar & their daughter with IPL Trophy 2023 pic.twitter.com/jvwvQE1ZRe— Tinku Venkatesh | ಟಿಂಕು ವೆಂಕಟೇಶ್ (@tweets_tinku) May 30, 2023
रवींद्र जडेजा की पत्नी हुईं मैच के बाद भावुक
हालांकि, इस 15 रन की अहमियत काफी ज्यादा है। इस मैच को देखने के लिए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी स्टेडियम में मौजूद थी। अपने पति के बल्ले से निकले विजयी रन को देखकर वो काफी भावुक हो गईं।
Jadeja’s wife had a cute moment on the field which was loved by every Indian.
She touched his feet and covered her head and people called it the Indian culture.
I just think is is unfair to the hijab when a Hindu covering their head is culture and a Muslim doing the same is not pic.twitter.com/ol2fF2LNtC— Bilal Jaleel (@bilaljaleel_) May 30, 2023
जैसे ही जड्डू ने विजयी शॉट लगाया रिवाबा की आंखें खुशी से नम हो गई। मैच खत्म होने के बाद रिवाबा ने अपने पति से मुलाकात करते हुए सबसे पहले जडेजा के पैर छुए और उसके बाद जड्डू ने उन्हें गले से लगा लिया। सोशल मीडिया पर दोनों के कुछ प्यारी तस्वीरें वायरल हो रही है।