भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच सोमवार 29 मई 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला। रायुडू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा करी थी। रायुडू ने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ और आतिशी पारी खेलकर अपने आखिरी मैच को ओर भी यादगार बना दिया। वहीं चैन्नई के मैच जीतने के बाद अंबाती रायडू काफी भावुक हो गए और लाइव मैच के दौरान ही मैदान में ही फूट-फूट कर रोने लगे।

फूट-फूट कर रोने लगे रायुडू

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच सोमवार 29 मई को हुए मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा है। जिसमें सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू नजर आ रहे हैं। यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने के समय का है। रायडू के आईपीएल करियर का यह अंतिम मुकाबला था।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मैच खत्म होने के बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अपने आंसू नहीं रोक पाए और काफी भावुक नजर आए। बतौर खिलाड़ी उन्होंने आईपीएल की छठी ट्रॉफी जीती हैं। रायडू को रोते देख गुजरात और चैन्नई के भी तमाम खिलाड़ी उनके पास आए और गले लगाकर उन्हें विदाई देने लगे। अंबाती का भावुक वीडियो तमाम क्रिकेट प्रेमियों के दिल को छु रहा है।

रायडू ने आईपीएल से लिया संन्यास


गौरतलब है कि आईपीएल फाइनल मैच से पहले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ संन्यास की जानकारी शेयर की थी। रायुडू ने आईपीएल के अपने अंतिम मुकाबले में ताबड़ तोड़ बैटिंग कर के अपने इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया हैं। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, मगर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उनकी टीम को जीत की सीढ़ियों तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया।

इस मैच में रायडू ने 8 गेंदों में तकरीबन 237 के स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए। वहीं अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के पूरे आईपीएल करियर की बात की जाए तो, उन्होंने 203 मैचों की 187 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 4348 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और 22 अर्धशतक ठोके हैं। मुंबई इंडियंस के लिए 114 मैच खेलकर उन्होंने 2416 रन बनाए थे। वहीं, रायडू ने चेन्नई के लिए 89 मैच में 1913 रन बनाए हैं।

ये देखिए वीडियो:-