रचिन का तूफान, फिर नीशम ने झोंकी जान,कमिंस के इस फैसले ने पलट दी बाजी, सांस रोक देने वाले मुकाबले में 5 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

28 अक्टूबर को धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच इस मैच भिड़ंत हुई। टॉम लेथम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की मदद से टीम ने 49.2 ओवर में 388 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने रचिन रविंद और जिमी नीशम की धुआंधार पारियों के बूते आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में कीवी टीम 383 रन ही बनाने में सफल हो पाई। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत अपने नाम की

 

AUS vs NZ: ट्रेविस हेड ने खेली तूफ़ानी पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs NZ) ने 49.2 ओवर में 399 रन का स्कोर बनाया। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी हुई। इसमें डेविड वॉर्नर का 81 रन और ट्रेविस हेड का 90 रन का योगदान रहा।

डेविड वॉर्नर को आउट कर ग्लेन फिलिप्स ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उनके पवेलीयन वापिस लौट जाने के बाद ट्रेविस हेड ने एक छोर पर रहकर पारी को संभाला और ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों पर सौ रन का आंकड़ा पूरा किया। ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों पर 162 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका।

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 18-18 रन जड़े। ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश और पैट कमिंस के खाते में क्रमशः 41 रन, 38 रन और 37 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट झटकाई। मिचेल सेन्टनर ने दो सफलता हासिल की। मैट हेनरी और जिमी नशीम ने भी एक-एक विकेट निकाली।

जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी में कमाल की रही। लेकिन टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नही रही। सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे और विल यंग छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। ड्वेन कॉनवे ने 28 रन और विल यंग ने 32 रन बनाए। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद रचिन रवींद्र ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

 

उन्होंने 89 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेरिल मिचेल के बल्ले से 54 रन निकले। रचिन रवींद्र की डेरिल मिचेल और टॉम लेथम के साथ क्रमशः 96 और 54 रन की साझेदारी हुई। अंत में जेम्स नीशम ने 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली।

पैट कमिंस का ये पैंतरा कर गया काम

गौरतलब है कि रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन पैट कमिंस की एक चाल ने मैच का पासा ही पलट दिया। दरअसल, जब कीवी टीम विकेट के लिए संघर्ष कर रही थी तब पैट कमिंस खुद बॉलिंग करने आया और धीमी गेंद पर छकाते हुए कैच आउट करवा दिया, ये मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।