नो बॉल से बचने के लिए जिमी नीशम ने दी मज़ेदार सलाह

नीशम ने नो बॉल से बचने  लिए एक रोमांचक तकरीके ट्वीट किया l नीशम ने ट्वीट किया और लिखा, ‘सलाह है-प्रत्येक खिलाड़ियों के कमर की ऊंचाई को पूर्व-टूर्नामेंट माप कर रख लिया जाए, फिर मैच में हॉकआई देख कर पता लगाया जाएगा कि क्या फुलटॉस गेंद उस निशान से नीचे या ऊपर है.’ जेम्स नीशम के इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

दरअसल नीशम ने नो बॉल के फैसले पर उठ रहे सवाल पर मजाकिया अंदाज में आईसीसी को सलाह दी है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. अपने ट्वीट में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की एक गेंद जो फुलटॉस थी जिसपर विराट ने छक्का लगाया था, उस गेंद को नो बॉल करार दिया गया था. दरअसल, पहले अंपायर ने गेंद को नो बॉल नहीं दिया था लेकिन कोहली के कहने के बाद अंपायर ने गेंद को कमर के ऊंचाई से ऊपर माना और गेंद को नो बॉल करार दे दिया.  अंपायर के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी और इस फैसले को गलत बताया.