क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs BAN :पुजारा ने किया कमाल तो शुभमन गिल ने रचा इतिहास”तीसरे दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड”

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

Ind vs Ban :भारत की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली हैं। फिलहाल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बांग्लादेश पर 471 की लीड ले रखी है। जीत के लिए बांग्लादेश को ये रन बनाने है जबकि भारत को जीत के लिए बांग्लादेश के 10 विकेट चटकाने हैं।

चौथे दिन एक बार फिर भारत की उम्मीद उनके इस टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव से होगी। कुलदीप अभी तक इस टेस्ट में शानदार दिखे है। हो सकता है कि वह कल एक बार फिर एक पांच विकेट हॉल लेते नज़र आए।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड्स

1. शुभमन गिल ने आज अपने टेस्ट कैरियर का पहला शतक लगाया। ये भारत के लिए उनका 12 वां टेस्ट मैच हैं।

2. चेतेश्वर पुजारा ने लगभग 51 महीने बाद शतक लगाया। उन्होंने अपना आखिरी शतक जनवरी 2019 में सिडनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।

3. ये चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट कैरियर का सबसे तेज शतक था। उन्होंने 130 गेंदों पर अपना शतक लगाया।

4. कुलदीप यादव ने आज अपने 8 वें टेस्ट मैच में तीसरी बार पांच विकेट हॉल लिया हैं।

5. पिछली बार जब भारत की टीम ने टेस्ट की दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए एक ओपनर और एक तीसरे नंबर के बल्लेबाज का शतक देखा था तो वह था साल 1978 में। तब सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगेस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डेंस पर ये कारनामा किया था।

6. ये तीस मैच और 54 इनिंग्स बाद था जब टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने शतक लगाया हो।

7. चटगाँव में फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप यादव पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

8. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे कर लिए हैं।

9. शुभमन गिल 110 रनों की पारी के साथ भारत के लिए 2022 में खेले गए सभी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

10. कुलदीप यादव का स्पेल 5/40, बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर का सबसे बेहतरीन स्पेल हैं। आज उन्होंने अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया।

---Advertisement---