IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रनों का सैलाब t20 वर्ल्ड कप2022में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानि 2 नवम्बर को भारत बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेल रहा है। जिसमें शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
जहां केएल राहुल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 50 जड़कर भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन फिर अंत में विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी और सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक पारी से सोशल मीडिया पर महफ़िल लूट ली। फैंस किंग कोहली और SKY की जोड़ी पर एक बार अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
सूर्याकुमार यादव और Virat Kohli की फैंस ने की तारीफ
Pov: Virat & Surya in every match pic.twitter.com/Ro7DZPszTg
— thehumoursays (@Utkarshh31) November 2, 2022
Virat Kohli has the got the best template in the world. Score run a ball till you play 30 balls, let everyone take risk, then score 2-3 boundaries and reach your fifty.
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) November 2, 2022
Player of the tournament loading for Virat Kohli 🇮🇳👀🧿#ViratKohli𓃵 @imVkohli
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 2, 2022
#INDvsBAN Virat and Surya are the only two players we can count on. Good to see atleast Rahul perform. Rohit, pandya, DK, Axar all are miss. Aswin is surprisingly dependable.
— Bucket Ice (@TeainEvening) November 2, 2022