ENG vs NZ: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की और यह मुकाबला 9 विकेट के नुकसान पर 36.2ओवर में ही जीत लिया.
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको न्यूज़ीलैंड ने बड़ी आसाने से 36.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में पारी की शुरुआत करने ड्वोन कॉन्वे और विल यंग आए. हालांकि विल यंग इस मैच में अपना कोई योगदान नहीं दें सकें और सैम करन की पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए.
विल यंग के आउट होने के बाद रचिन रविंद्र आए. जिन्होंवे कॉन्वे के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. रचिन ने आते ही तेवर दिखाने शुरु कर दिए 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. रचिन और कॉन्वे की बीच 2 दूसरे विकेट लिए 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. रचिन रवींद्र 123* और ड्वोन कॉन्वे ने 152* रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम जीत दहलीज तक पहुंचा दिया.
रचिन ने इस पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए . रचिन न्यूज़ीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक वाले पहले बल्लेबाज बन गए उन्होंने यह कारनामा 82 गेंदों में किया. जबकि कॉन्वे दूसरे स्थान पर है. जिन्होंने इस मैच में 82 गेंदों में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ा. इसके अलावा रचिन रवींद्र वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले सबसे युवा कीवी बल्लेबाज भी बन गए.
कॉन्वे और रचिन ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ड्वोन कॉन्वे में विश्व कप के पहले (ENG vs NZ) मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों में में अपना शतक पूरा किया. जबकि बाएं हाथ के 23 साल के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने काफी प्रभावित किया.
उन्होंने भी आक्रमक बल्लेबाजी की उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले शतक जड़ दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 2 दूसरे विकेट लिए 200 रनों से अधिक की पार्टनरशिप हुई. इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
साल 1996 में विश्व कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड जेर्मो-हेरिस के नाम था. जिन्होंने 168 रन बनाए थे. अब यह रिकॉर्ड ड्वोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया निराश
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले मुकाबले में गच चैंपियन को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ी काफी नाराज होंगे. क्योंकि डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत जरूर दिलाई. मगर लंबी पारी नहीं खेल सकें दोनों खिलाड़ी 64 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
मलान 14 और बेयरस्टो ने 33 रन बनाए. हालांकि जो रूट ने 77 रनों की पारी जरूर खेली. लेकिन उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सका. जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम बैटिंग पिच पर 300 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सकी.
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो सैम करन ने पारी के दूसरे ओवर में विल यंग के रुप में सफलता तो जरूर दिलाई. लेकिन उसके बल्लेबाज विकेट लेने के लिए तरसते गए. तेज गेंदबादज मार्क वुड और क्रिस वोक्स से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन किवी बल्लेबाजों ने इन्ही को अपना टारगेट बना लिया. मार्क वुड ने 5 ओवर में 55 रन दिए और क्रिस वोक्स ने 6ओवर में 45 रन लुटाए. स्पिन गेंदबाज भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे. आदिल रशिद और मोईन अली की भी जमकर कुटाई हुई.