वुमन इंडियन टीम ने पाकिस्तान को हराकर कीर्तिमान रचा है। सोमवार को वुमन प्रीमियर लीग का ऑक्शन भी हुआ। इस बीच राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो सामने आया है। वीडियो में लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके-छक्के मार रही है। वीडियो बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव का है। भास्कर टीम इस लड़की के गांव पहुंची।
छक्के-चौके लगा रही ये लड़की 14 साल की मूमल मेहर है। 8वीं क्लास में पढ़ती है। पिता मठार खान किसान है। घर की हालत भी काफी खराब है। खेलने के लिए जूते भी नहीं। मकान पक्का तो है, लेकिन अधूरा बना हुआ है।
वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं!
केवल अवसर की जरूरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं। pic.twitter.com/gqHwiNPlf2
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) February 13, 2023
परिवार की इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिंग दिला सकें। फिलहाल स्कूल के ही टीचर रोशन खान मूमल के कोच है। जो उन्हें क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताते हैं। रोज तीन से चार घंटे प्रैक्टिस कराते हैं।
मैं इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार की बैटिंग देखती हूं। उनको देखकर लंबे-लंबे शॉट लगाने की कोशिश करती हूं। रोजाना तीन- चार घंटे खेलती हूं। हमें रोशन भाई प्रैक्ट्रिस करवाते हैं। हाल ही में ग्रामीण ओलिंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेले । फाइनल मैच में कड़े मुकाबले में हमारी टीम हार गई। हमारे गांव की क्रिकेटर अनीसा है। जो मेरी चचेरी बहन है। मुझे क्रिकेट के टिप्स देती है।
अनीसा और मैंने ग्रामीण ओलिंपिक में साथ में खेला है। जब भी मौका मिलता है, तब स्कूल से बाहर खेल मैदान में खेलती हूं। क्रिकेट के लिए इतना प्रेम है कि वह लड़कों के साथ खेलती है।
मूमल ने कहा- मैं 9 साल की थी, तब मैं अनीसा के साथ क्रिकेट खेलती थी। जब अनीसा का अंडर 19 राजस्थान टीम में चयन हुआ तो मेरी रूचि बढ़ गई। सूर्यकुमार को बैटिंग करते देखा तो गांव के बच्चों के साथ-साथ बैट- बॉल लेकर उसी तरह खेलने की प्रैक्टिस करती हूं। छोटी-मोटी चोट लगी थी, लेकिन मेरे जुनून के आगे वो चोट बिल्कुल छोटी थी।
कोच ने बताया- मूमल सुबह 8 से 9 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक क्रिकेट प्रैक्टिस करती है। ग्रामीण ओलिंपिक में मूमल का अच्छा प्रदर्शन रहा था। सेमीफाइनल मैच में 25 रन बनाकर नाबाद रही थी। चार मैच में 7 विकेट भी लिए थे। दो कैच पकड़े थे। फिल्डिंग से बहुत सारे रन भी बचाए। फाइनल मैच में हम बायतु से हार गए थे।
मंगलवार को चौहटन प्रधान रूपाराम और उनके प्रतिनिधि रणजीत चौधरी ने मूमल के गांव जाकर क्रिकेट किट दी। प्रधान ने BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से फोन पर बात भी करवाई। पूनिया ने मूमल को कहा- क्रिकेट पिच सहित विभिन्न संसाधनों को लेकर विधानसभा में मांग उठाऊंगा। जितनी हो सकेगी मदद की जाएगी।