भारत देश आज यानी 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पूरे जोश और उल्लास से मना रहा है। जहां छोटे बच्चों से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक, सभी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी छतों पर तिरंगा फहराया है। तो वहीं Independence Day के इस खास मौके पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के खिलाड़ी भी भारत को आजादी के 75वें साल की बधाई दे रहे है।
दरअसल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ ही कई क्रिकेटर्स भारत देश को आजादी के अमृत महोत्सव (Independence Day) की खूब बधाईयां दे रहे हैं।
अमृत महोत्सव का रंग विदेशी क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा
दरअसल भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर चुका है और आज पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव (Independence Day) जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और देश के हर एक कोने में तिंरगा लहराया जा रहा है। सभी लोग अपने घरों पर इस धव्ज को फहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बधाईयां दे रहे है। जहां क्रिकेटर्स भी इस जश्न में शामिल हुए और फैंस को बधाईयां दे रहे है। खास बात तो ये रही कि विदेशी क्रिकेटर्स भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे है।
बता दें सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villers) एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ जॉनी बेयरस्टो केन विलियमसन, जोस बटलर, फाफ डुप्लेसिस और कगीसो रबाडा दिखाई दे रहे है। बता दें इन सभी विदेशी खिलाड़ियों ने भारत की आजादी के 75 साल (Independence Day) पूरे होने के मौके पर खिलाड़ी भारतीय संस्कृति के अनुसार ‘नमस्ते’ कहकर वीडियो की शुरुआत करते हुए भारत देश के लिए अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बधाई देते हैं।