इस विदेशी खिलाड़ी ने फिर रोहित शर्मा को टी20 में नम्बर 1 के सूची से बाहर किया

टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बनने की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के बीच एक दूसरे से आगे निकलने को लेकर होड़ मची हुई है. कभी रोहित तो कभी गुप्टिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं. ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने सोमवार यानि 15 अगस्त को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भले ही बड़ी पारी ना खेली हो लेकिन उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. गुप्टिल ने 13 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाये. अपनी इस छोटी से पारी के दौरान ही गुप्टिल ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गुप्टिल (Martin Guptill) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गुप्टिल ने अभी तक 121 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3497 रन दर्ज है. इस मामले में हिटमैन उनसे ज्यादा पीछे नहीं है, उनके नाम पर 3487 रन दर्ज है. रोहित (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

एशिया कप में और तेज़ होगी ये दौड़

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने की होड़ लगी है. इस बार गुप्टिल ने रोहित को पीछे छोड़ दिया लेकिन आगामी एशिया कप 2022 में यह रिकॉर्ड फिर से एक बार रोहित शर्मा के नाम हो सकता है. रोहित मार्टिन से सिर्फ 11 रन ही पीछे हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस समय 3497 रन बनाकर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 3487 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे पायदान पर विराट कोहली का नाम है, जो 3308 रन बना चुके हैं. एशिया कप में यह होड़ काफी दिलचस्प होने वाली है.