VIDEO: यशस्वी जयसवाल ने रचा इतिहास,13 गेंद में जड़ डाली IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी, फिर जश्न से भी लूट लिया महफिल वायरल हुआ वीडियो

यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबा टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने राजस्थान के सामने 150 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्यका पीछा करते हुए 20 वर्षीय बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने 13 गेंदो में तूफानी अर्धशतक जड़कर क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है।

 

यशस्वी जायसवाल ने ठोका आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल 150 के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में नितीश राणा की कुटाई कर दी। वहीं उन्होंने राणा के पहले ओवर में 26 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने संदीप शर्मा और शार्दुल ठाकुर की जमकर सुताई की। इसी बीच उन्होंने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया।

उन्होंने महज 13 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्को की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। गेंदबाज उनके सामने गेंद डालते हुए डरते हुए नजर आए। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए है।

यशस्वी जायसवाल ने मनाया अर्धशतक का जश्न

यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में आईपीएल का सबसे ते अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार पारी खेली है। इसी बीच उन्होंने तहलका मचा के रख दिया है। उनके जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जायसवाल अर्धशतक लगाने के बाद हवा में जश्न में झूमते हुए नजर आए। वहीं इनकी इस पारी को देखते हुए डगआउट में बैठे हुए सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनकी शानदार पारी की सराहना की । वहीं सभी खिलाड़ी दोनों हाथ से ताली बजाते हुए कैमरे में कैद हुए।