LSG vs DC: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 50 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बोर्ड पर 192 रनों का भारी भरकम टोटल लगाया था।
चेस करने उतरी दिल्ली की टीम मार्क वुड की रफ्तार के आगे टिक नहीं पाई। सिवाय दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर वुड का सामना नहीं का सका।मैच जीतने के बाद हमेश कूल रहने वाले लखनऊ के कप्तान भी खुशी से चिल्लाने लगे। सोशल मीडिया पर लखनऊ की जीत के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जीत के बाद हमेशा शांत रहने वाले राहुल भी चिल्लाए
LSG vs DC: लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। केएल राहुल की टीम लखनऊ ने 50 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीत के टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की।
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। LSG ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए। 193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरू के 4 ओवरों के बाद किसी भी समय इस भारी भरकम टारगेट को चेस करती हुई नजर नहीं आ रही थी।
लखनऊ की ओर से अपना पहला मुकाबला खेल रहे इंग्लैंड के घातक गेंदबाज मार्क वुड ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट चटका के लखनऊ को एक बड़ी ही आसान जीत दिला दी। जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का जोश सातवें आसमान पर था। उन्होंने खूब चीख चिल्ला के जीत का जश्न मनाया।
उसके बाद वो अपनी टीम के बाकी साथी खिलाड़ियों के गले लगते हुए दिखे।हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन्टर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को हार सांत्वना देते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर लखनऊ की इस जीत के जश्न की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
देखें वीडियो
— binu (@sachhikhabars) April 1, 2023