क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO: पति केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, तो बेंच पर ही ख़ुशी से जोर से उछलने लगी पत्नी अथिया, वायरल हुआ वीडियो

By admin

Published on:

---Advertisement---

केएल राहुल : आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला में आज यानी 19 अप्रैल को जयपुर को लखनऊ सुपर जाएंटस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां अंकतालिका की टॉप दो टीमें आमने-सामने हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी लखनऊ टीम पारी का आगाज बेहद धीमी रही, ।इस दौरान केएल राहुल को 2-3 जीवनदान भी मिले। जिनका केएल राहुल ने जमकर पायदा उठाया । इस बीच राहुल ने 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी लगाया । जिसे देख के उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी खुशी के मारे झूम उठी । सोशल मीडिया पर राहुल के छक्के का वीडियो बहुत तेज वायरल हो रहा है।

केएल राहुल का छक्का देख उछलने लगी अथिया शेट्टी

 

दरअसल, यह घटना 8.5 ओवर में युज़वेंद्र चहल ने राहुल को पैर पर गेंद डाली। ऐसे में राहुल ने अपना दाहिना घुटना टिकाया और मिड विकेट की तरफ लंबा छक्का ठोक दिया , राहुल के 103 मीटर लंबे गगनचुंबी छक्के को देखकर पत्नी अथिया शेट्टी खुशी के मारे सीट पर बैठे ही जोर-जोर से ताली बजाती दिखाई दी ।

देखें वीडियो

---Advertisement---