क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO: कैच लपकने के चक्कर में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, तो दौड़कर मदद करने पहुंचे शुभमन, कप्तान ने दर्द में छोड़ा मैदान तो सूर्यकुमार को कप्तानी का मिला मौका

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू करने का मौका दिया है तो वहीं मैच विनर ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखाया है. मैच के बीच कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए.

Hardik Pandya हुए चोटिल अब ये खिलाड़ी कर रहा टीम इंडिया की कप्तानी


दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या लॉन्ग ऑन पर कैच लपकने के चक्कर में चोटिल हो गए. उन्हें क्रैम्प की शिकायत आई है. बीच मैच में दर्द से कहराते हुए हार्दिक पंड्या फील्ड के बाहर चले गए. ऐसे में, उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ इस दौरे पर उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिल गया. बता दें कि हार्दिक को अगर ज्यादा चोट लगी है तो उनके मैच खेलने पर भी प्रभाव पड़ सकता है. भारतीय फैंस आशा कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक होकर फील्ड पर वापस आएं

.

---Advertisement---