क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

जेब में थे 250 रूपये फिर भी बेटी को बनाया क्रिकेटर,सेफली से जुड़ी कुछ अनोखी बातें और तस्वीरें

By Akhilesh

Updated on:

---Advertisement---

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में एक ऐतिहासिक लम्हा देखने को मिला. इस मुकाबले में महज 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने डेब्यू किया. वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं. हालांकि अपने पहले ही मैच में शेफाली को एक बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि टीम इंडिया की ये युवा ओपनर चार गेंद तक ही क्रीज पर टिक सकीं और शून्य पर पैवेलियन लौट गईं.

 

शेफाली ने रचा इतिहास:बता दें शेफाली (Shafali Verma) सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. शेफाली की उम्र महज 15 साल 239 दिन है. वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले साल 1978 में गार्गी बनर्जी ने 14 साल 165 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 6 महीने और 23 दिन की

सचिन को देख क्रिकेटर बनीं शेफाली ने 15 साल की उम्र में किया डेब्यू, पहले मैच में ही लगा ‘सदमा’ साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भारत की सबसे युवा टी20 खिलाड़ी बन गई हैं, हालांकि अपने पहले मैच में ही शून्य पर आउट हो गईं.

सचिन को देख क्रिकेटर बनीं शेफाली ने 15 साल की उम्र में किया डेब्यू


भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में एक ऐतिहासिक लम्हा देखने को मिला. इस मुकाबले में महज 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने डेब्यू किया. वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं. हालांकि अपने पहले ही मैच में शेफाली को एक बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि टीम इंडिया की ये युवा ओपनर चार गेंद तक ही क्रीज पर टिक सकीं और शून्य पर पैवेलियन लौट गईं.

संबंधित खबरें

‘ये तो बस शुरुआत…’ T20 WC जीतने के बाद भी शेफाली के अरमान अधूरे, क्यों? खेलो इंडिया यूथ गेम्स : खो-खो मुकाबले शुरू, यहां तीरंदाजी और तलवारबाजी भी होगी कुलदीप ने दिखाया सपना, 8 हजार किलोमीटर दूर कमाल कर गई ‘बहना’ U19 T20 WC जीतने के बाद शेफाली से हुई भूल, जीत के जश्न में हो गया बड़ा अपमान

शेफाली ने रचा इतिहास

बता दें शेफाली (Shafali Verma) सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. शेफाली की उम्र महज 15 साल 239 दिन है. वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले साल 1978 में गार्गी बनर्जी ने 14 साल 165 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 6 महीने और 23 दिन की उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.

सचिन को देख शुरू किया क्रिकेट खेलना

शेफाली (Shafali Verma) का टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर बेहद ही प्रेरणादायी है. आज से पांच साल पहले शेफाली ने सचिन (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट खेलते देखा था और तभी उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया था. सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था और इस मैच को देखने शेफाली भी पहुंचीं थीं. तब शेफाली की उम्र महज 15 साल थी. शेफाली ने डेब्यू से पहले इस बात का जिक्र भी किया था, उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे, उतने ही बाहर थे. तभी मुझे महसूस हुआ कि भारत में क्रिकेटर होना कितने बड़ी बात है.’

शानदार प्रदर्शन के बाद मिली टीम इंडिया में जगह

सचिन से प्रेरित होने के बाद शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा दी. शेफाली वर्मा ने 2018-19 घरेलू सीजन में 1923 रन ठोक डाले. जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. शेफाली ने 171.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें उन्होंने 305 चौके और 46 छक्के लगाए. हालांकि अपने डेब्यू मैच में शेफाली खाता तक नहीं खोल सकीं, लेकिन उनके अंदर टैलेंट है और जल्द ही वो आने वाले मुकाबले में इसे साबित भी करेंगी.

 

---Advertisement---