टीम इंडिया एशिया कैप 2022 के लिए यूएई दौरे पर है, जहां उन्हें राउंड-2 मुकाबले के पहले मैच में ही पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। आज भारत का सामना इस राउंड के दूसरे मैच में श्रीलंका से होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही टीम का एक सुपरस्टार ने अपने हैरतअंगेज फैसले से इस टूर्नामेंट का रंग फीका कर दिया। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जिगरी दोस्त सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में एक ऐलान किया है, जो कि उनके फैंस के लिए बुरी खबर से कम नहीं है।
सुरेश रैना ने लिया हैरतअंगेज फैसला
टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद वो आईपीएल और कमेंट्री के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े रहे। लेकिन एशिया कप 2022 के बीच में ही उन्होंने फिर से एक बार अपने संन्यास की घोषणा की है। दरअसल सुरेश रैना ने (Suresh Raina) इस बार घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिए हैं और अब आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इस बात की पुष्टि दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक की गई है।
IPL 2022 में नहीं मिला था कोई खरीददार
सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए आईपीएल 2021 का सीजन बेहद ही खराब रहा, जिसमें उनके बल्ले से 17.77 की औसत से 12 मुकाबलों में 160 रन ही निकले थे। हालांकि उनकी इसी प्रदर्शन को देखते हुए इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड भी रहे। बता दें कि रैना एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में पांच हजार से भी ज्यादा रन दर्ज है। उन्होंने साल 2008 से लेकर 2021 तक कुल 205 मुकाबले खेलते हुए 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।