भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक
शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. ये उनके करियर का दूसरा शतक हैं. वहीं विराट कोहली ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर
टीम इंडिया ने 30 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (44 रन) और शुभमन गिल (97 रन) क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं. हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है.