तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए. भले ही रोहित एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जरूर जीतने में सफल रहे. अपनी 42 रन की पारी के दौरान रोहित ने पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. दरअसल, वनडे में एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 9577 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित ने उनके वनडे में पछाड़ दिया है. रोहित के अब वनडे में 9596 रन हो गए हैं. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस समय 17वें नंबर पर आ गए हैं. (Most run in ODI)
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
5. महेला जयवर्धने- 448 मैच, 12650 रन
6. विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन*
7. इंजमाम उल हक- 378 मैच, 11739 रन
8. जैक कालिस- 328 मैच, 11579 रन
9. सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन
10. राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन
11. धोनी- 350 मैच, 10773 रन
12. क्रिस गेल- 301 मैच, 10480 रन
13. ब्रायन लारा- 299 मैच, 10405 रन
14. दिलशान- 330 मैच, 10290 रन
15. मोहम्मद युसूफ- 288 मैच, 9720 रन
16. एडम गिलक्रिस्ट- 297 मैच, 9619 रन
17. रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन
18. एबी डिविलियर्स- 228 मैच, 9577 रन
रोहित शर्मा ने मैच में 3 छक्के लगाए जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. रोहित के छक्के लगाने का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. हिट मैन ने जिस अंदाज में छक्के की बरसात की है उसे देखकर फैन्स को झूमने का मौका मिला. दरअसल, हिट मैन ने बड़े की बेहतरीन टाइमिंग के साथ 3 छक्के लगाए. उनके द्वारा लगाए गए छक्के को लेकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित भी बातें कर रहे हैं. देखें बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया वीडियो