आस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तान की करारी हार हुई है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान की टीम को मात्र एक रन से हरा दिया है. जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तान को मिले हार के बाद सोशल मीडिया पाक बीन का मजेदार मीम्स वायरल हो रहा है और लोगो पाकिस्तान का मजे ले रहे हैं.
बता दें कि इस विवाद की शुरूआत पीसीबी के ट्वीट से होती है. पीसीबी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है. वहीं इस तस्वीर पर जिम्बाब्वे के एक क्रिकेट फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था.
Pic 1 – Pakistan After 20 overs of Zimbabwe batting
Pic 2- Pakistan after 20 overs of their batting. #PAKvsZIM pic.twitter.com/amXnUFprQy
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2022
Bhai kya badla le liya teri team ne Fraud Pak Bean ka. Great revenge #ZimvPak https://t.co/oL0KJgLcys
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2022