क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

PAK vs ENG: टेस्ट मैच में पहले दिन 500 रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

PAK vs ENG 1st Test : बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लैंड (England) ने एक दिसंबर 2022 को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में इतिहास रचा। इंग्लैंड (England) की टीम टेस्ट मैच के पहले दिन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी। इंग्लैंड (England) ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 रन बनाए।

हैरी ब्रुक 101 और बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने 9 दिसंबर 1910 को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 99 ओवर में 6 विकेट पर 494 रन बनाए थे।

233 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी (Record opening partnership of 233 runs)

 

वहीं इंग्लैंड के लिए तेज तर्रार खेलने वाले क्रॉली ने 86 गेंदों पर पाकिस्तान की सरजमीं पर पहला शतक जड़ा। जिसके चलते वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए। वहीं क्रॉली के बाद डकेट ने भी शतक जड़ा। इस तरह दोनों के बीच रिकॉर्ड 214 गेंदों में 233 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इस तरह डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई।

पहले दिन चार बल्लेबाजों ने जड़े शतक (Four batsmen scored centuries on the first day)

सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के अलावा, हैरी ब्रूक और ओली पोप ने भी शतक लगाए। जैक क्रॉली ने 122, ओली पोप ने 108, बेन डकेट ने 107 और हैरी ब्रुक ने नाबाद 101 रन बनाए। यह पहली बार है कि मैच के पहले दिन चार शतक बने हो। इनमें से तीन बल्लेबाजों ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट अपना शतक पूरा किया।

इस मैच की पहली पारी में प्रति ओवर 6 रन से अधिक बनी है। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 6.53 रन की औसत से 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले जो बर्न्स और डेविड वार्नर (2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6.29 रन प्रति ओवर) और ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स (2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 6.22 रन प्रति ओवर) 6 रन से ज्यादा प्रति ओवर में बनी थी।

---Advertisement---