भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा जीता अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब, कप्तान शेफाली की इस समझदारी ने बना दिया विश्वविजेता

आज महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। भारत ने मैच जीत लिया, मतलब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट को साल 2023 में सफलता मिली है। मैच के दौरान भारत की खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विरोधी टीम को इम्तिहान दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का कप्तान शेफाली का फैसला सही साबित हुआ। इंग्लैंड सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गया और टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते मैच और विश्व कप जीत लिया।

भारत ने फाइनल 7 रन से जीता फाइनल मुकाबला

भारत और इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर आज फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आमने सामने हुई। दोनों टीम के बीच मैच के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इस मैच को जीतकर भारतीय महिला टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की तरफ से गेंदबाजो ने पूरी मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन किया। गेंदबाजो ने टीम को जीताने में किसी भी प्रकार की कोसो कसर नहीं छोड़ी। इग्लैंड ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरो में सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल किया।

भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी

कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना  मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए। इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शैफाली और सोनम यादव को मिले। वहीं भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की तरफ से इस मैच (IND w u19 vs ENG w u19) में कोई भी बैटर 20 रन भी नहीं बनाया पाया। सलामी बैटर ग्रेस स्क्रिवेंस 4 रन जबकि लिबर्टी ढेर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। वहीं, मिडिल आर्डर में निआह हॉलैंड और रयान मैकडोनाल्ड गे ने इंग्लिश पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ये भी जल्दी ही आउट हो गईं। हॉलैंड 10 जबकि मैकडोनाल्ड ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। इसके सभी बैटर ने भारतीय गेंदबाजों के आगे अपने घुटने टेक दिए।

बता दें कि इस मैच (IND w u19 vs ENG w u19) में टीम इंडिया की तरफ से तितास साधू, अर्चना देवी और परसावी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये जबकि सोनम यादव, शेफाली वर्मा और मन्नत ने 1-1 विकेट लिया।

69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को इस मैच (IND w u19 vs ENG w u19) में पहला झटका कप्तान शेफाली वर्मा के रूप में लगा जो महज 11 गेंदों में 15 रन बनाकर।