आईएलटी20 लीग के 20वें मुकाबले में दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच जोरदार टक्कर हुई। युसूफ पठान, जो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस मैच में खेला और गेंद को बहुत अच्छी तरह से मारा। मैच देख रहे उनके पिता को यह काफी पसंद आया। युसूफ की इस लाजवाब पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Pathan की तूफानी बल्लेबाजी का अब्बाजान ने उठाया लुफ्त

दुबई में चल रही ILT20 क्रिकेट लीग में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं, दुबई कैपिटल्स के खिलाड़ी युसूफ पठान अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं।

इस मैच में युसूफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। साथ ही उनके छोटे भाई इरफान पठान ने उनकी इस पारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में यूसुफ के पिता को यूसुफ की तूफानी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है.

युसूफ पठान की टीम को 12 रन से मिली है

इस मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिच 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. जबकि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की टीम दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को इस मुकाबले को जीतने के लिए 150 रन चाहिए थे.

लेकिन वह इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन ही बना सकी और डेजर्ट वाइपर्स ने अच्छी गेंदबाजी के दम पर यह मैच 12 रनों से जीत लिया. दुबई की तरफ से पठान 35 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उनके अलावा कप्तान Rovman Powell (c) ने  34 रन की पारी खेली