क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

Gold Price Update: सातवें आसमान पर सोना और चांदी, जानें- कहां पहुंचा भाव?

By admin

Published on:

---Advertisement---

GOLD PRICE

एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर सोना 556 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1305 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। सोना और चांदी ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को भी गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बता दें कि बुधवार को सोना 556 और शादी 1305 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया। इस बढ़ोतरी के साथ सोना 51500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 61500 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। लेकिन आप सोना 46000 और चांदी ₹18000 प्रति किलो पर भी खरीद सकते हैं।

एक बार फिर बढ़ा गोल्ड का रेट

बता दें कि बुधवार को लगातार सोने के दाम में इजाफा हुआ और सोना 556 रुपए प्रति ग्राम के महंगा हो गया और ₹51514 पर बंद हुआ। वहीं सोमवार को सोना 436 10 ग्राम महंगा होकर 50958 रुपए हो गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं सोने के दाम में तेजी से इजाफा हो रहा है। क्योंकि शादियों को सीजन शुरु हो गया है।

चांदी के भी बढ़े दाम

बता दें कि चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी 1305 रुपए महंगा होकर 61550 रुपए प्रतिकिलो की दर पर बंद हुआ। 14 से 24 कैरेट सोने का ताजा रेट के बारे में हम आपको बताएंगे। गुरुवार को 24 कैरेट सोना 556 रुपए महंगा होकर 51514 तो वहीं 23 कैरेट का सोना 554 रुपए महंगा होकर 51308 रुपए  हो गया।

तो वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 509 रुपए बढ़कर 43187 पर बंद हुआ । वहीं18 कैरेट का सोना ₹417 महंगा होकर 38636 हो गया वहीं 14 कैरेट वाला सोना ₹326 महंगा करती हजार एक सौ ₹36 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें-LPG Price 2022: आज से जारी हुए गैस सिलेंडर के नये दाम, 115 रूपये सस्ता हुआ LPG, जानिए क्या है अब नई कीमत

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

सोना बहुत ही महंगा धातु होता है ऐसे में अगर आप गोल्ड के शुद्धता की जांच करना  चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने एक एप  बनाया है। जिसका नाम बीआईएस केयर ऐप है। इस ऐप के जरिए ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Gold Price Update: 5700 रूपये सस्ता हुआ सोना, कीमत में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए क्या रह गई है नई कीमत

Source link

---Advertisement---