क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर!

By admin

Updated on:

---Advertisement---

 

ENGLAND CRICKET TEAM

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल का मैच खेला जाना है. दोनों टीमें शानदार फाॅर्म में है, उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक रोमांचक और हाई-वोलटेज मैच होगा. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा. इस बीच एक बड़ी ख़बर यह आ रही है कि चोट के कारण इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकता है. आइए जानते है कौन है वह खिलाड़ी.

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और एक समय के सबसे बेहतरीन टी-ट्वेंटी क्रिकेटर डेविड मलान चोट के कारण बाहर हो सकते हैं. इस बारे में मोईन अली ने एक बड़ा बयान दिया है. मोईन अली ने बीबीसी से कहा कि,

‘वह कई वर्षों से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहा है. मुझे नहीं पता, लेकिन सच कहूं तो वह ठीक नहीं दिख रहा. वह कल स्कैन के लिए गया था और जब वह आया, तो हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं जानते लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है. इंग्लैंड अंडरडॉग है. भारत पिछले एक साल में शानदार खेल रहा है और अगर आप टूर्नामेंट को देखें तो भी वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें ईमानदार होना चाहिए, लेकिन हम उनसे थोड़ा पीछे हैं.’

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

मलान के जाने से कितना कमजोर होगा इंग्लैंड

अगर डेविड मलान समय से फिट नही होते हैं तो उनको टीम से बाहर कर दिया जायेगा. अब समझने की जरूरत है कि डेविड मलान के जाने से इंग्लैंड को कितना दिक्कत होगा. डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए अब तक 55 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 38.84 की औसत से 1748 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 पचासा और एक शतक भी लगाया है.

इन नंबर्स को देखकर कोई भी बता सकता है कि डेविड मलान इंग्लैंड के लिए कितने जरूरी बल्लेबाज रहे हैं. डेविड मलान का टीम में होना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो टीम को विविधता प्रदान करती है. जहां डेविड मलान के बाहर होने से इंग्लैंड चिंतित होगा तो भारत इससे खुश होगा.

ALSO READ: विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने फ्लाइट मे छोड़ी अपनी बिजनेस क्लास सीट, वजह जानकर बढ़ जायेगी इनके लिए और इज्जत

Source link

---Advertisement---