जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिम्बाब्वे की टीम भारत की मेजबानी कर रही है. आइये जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
ZIM vs IND: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जिम्बाब्व:इनोसेंट कैया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
राहुल का जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 196 है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के मुकाबले सबसे अधिक है. मालूम हो कि संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच ज़िम्बाब्वे में खेला था. अगर ज़िम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 1992 से 2016 के बीच भारत के खिलाफ खेले गए 16 वनडे मैचों में ज़िम्बाब्वे ने केवल दो बार ही जीत दर्ज की है.