Deepak Chahar: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त से आगे है. वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिससे भारतीय फैंस नाखुश हैं.
Deepak Chahar हुए प्लेइंग-11 से बाहर
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ज़िम्बाम्बे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे चाहर ने सात ओवर में तीन विकेट अपने नाम किये थे. उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, दूसरे वनडे में चाहर को प्लेइंग-11 से बाहर कर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. ऐसे में, भारतीय फैंस टीम मैनेजमेंट से काफी नाखुश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.