क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

रविंद्र जडेजा की बेबी गर्ल का नाम जानकर हैरान हो जायेंगे, ऐसा नाम मिला कहा से इनको

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

अगर आप भी अपनी बेबी गर्ल के लिए नाम (baby girl names) ढूंढ रहे हैं, तो भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की बेटी के नाम से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। जडेजा ने अपनी बेटी को बड़ा ही खूबसूरत नाम रखा है और आपको भी उनकी बेबी गर्ल का नाम जरूर पसंद आएगा। इस आर्टिकल में बेबी गर्ल के लिए अन्‍य नाम भी बताए गए हैं।

रविंद्र जडेजा कहां से चुनकर लाएं हैं बेटी का नाम? हर कोई हो रहा बेबी गर्ल के नेम का कायल
बच्‍चे के लिए नाम चुनना शायद सबसे मुश्किल काम होता है। बच्‍चे का नामकरण करने को लेकर परिवार के हर एक सदस्‍य की अलग राय और पसंद होती है। किसी को इंग्लिश नाम पसंद आता है, तो कोई अपने बच्‍चे को ट्रेडिशनल नाम देना चाहता है। इसी चक्‍कर में बस सब मिलकर बेबी के लिए नाम ढूंढते रहते हैं। आम लोगों की तरह सिलेब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने बच्‍चों का नाम रखने को लेकर काफी सजग रहते हैं और बहुत सोच-विचार करने के बाद ही कोई नाम फाइनल करते हैं।

कपड़े, फुटवियर, घड़ियों पर बंपर ऑफर्स, 60% तक की छूट |
भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी अपनी बेटी को नाम देने से पहले बहुत सोच-विचार किया है और ये आप उनकी बेटी का नाम जानने के बाद समझ ही जाएंगे। हर कोई विराट की बेटी वामिका और धोनी की बेबी गर्ल जीवा के नाम की तारीफ करता है लेकिन जडेजा ने अपनी बेटी को इनसे भी खूबसूरत नाम दिया है।

इस आर्टिकल में आगे हम आपको रविंद्र जडेजा की बेटी के नाम के साथ-साथ इससे मिलते हुए बेबी गर्ल के लिए कुछ और नाम भी बताएंगे। यहांबेबी गर्ल के इन नामों की लिस्‍ट दी हैजिसमें से आपको जो नाम पसंद आए, आप उसे चुन सकते हैं।
फोटो साभार : facebook
​रविंद्र जड़ेजा की बेटी का नाम

जड़ेजा के घर साल 2017 में बेटी ने जन्‍म लिया था और उन्‍होंने अपनी नन्‍ही परी को ‘निध्‍याना’ नाम दिया था। सच में निध्‍याना नाम बहुत ही प्‍यारा है। ‘निध्‍याना’ एक हिंदू नाम है और इस नाम का अर्थ भारतीय मूल से अंतर्ज्ञान, सहज ज्ञान और सहज बोध है। यह नाम मुख्य रूप से हिंदू धर्म में प्रयोग किया जाता है।

रविंद्र जडेजा की पोस्‍ट
​ध्रुवि

आप भी जड़ेजा की तरह अपनीबेटी को संस्‍कृत नाम दे सकते हैं। ध्रुवि नाम का मतलब होता है दृढ़, जटिल और अटल। ध्रुवि बहुत ही प्‍यारा और सुंदर नाम है।
​ईश्‍वरी

अगर आपकी बेटी का नाम ‘ई’ अक्षर से निकला है तो आप उसे ईश्‍वरी नाम दे सकते हैं। ईश्‍वरी नाम का मतलब होता है ताकतवर और देवी। ये नाम भी आपको पसंद आ सकता है।
​हर्षदा

बेटी के लिए कोई यूनिक लेकिन भारतीय नाम चाहते हैं तो हर्षदा नाम को चुन सकते हैं। हर्षदा नाम का अर्थ होता है जो खुशियां लेकर आता है।

​ईरा

यदि आपकी बेटी का नाम ‘इ’ से रखना है तो आप इस छोटे-से नाम को चुन सकते हैं। ईरा नाम का मतलब होता है ज्ञान की देवी सरस्वती।मां सरस्‍वती के अनेक नाम हैंजिनमें से एक नाम ईरा भी है।
​मैथिली

भगवान राम की पत्‍नी माता सीता को मैथिली के नाम से भी पुकारा जाता है। आप अपनी बेटी को मैथिली नाम दे सकते हैं। ये नाम भारतीय के साथ-साथ आध्‍यात्मिक भी है।
​प्रेमा

अगर आपकी बेटी का नाम ‘प’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे प्रेमा नाम दे सकते हैं। प्रेमा नाम का मतलब होता है प्यार और स्नेह।

 

---Advertisement---