IND vs BAN: विश्व कप का 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकीं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार पारियों के बूते महज 3 विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में हासिल कर लिया।
IND vs BAN: भारत ने लगाया जीत का चौका
बांग्लादेश ने भारत की विशाल बैटिंग के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से…ओवर में ही हासिल कर लिया. पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मजबूत शुरुआत दिलाई.
दोनो खिलाड़ियों के बीच में पहले विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप हुई. जिसमें रोहित शर्मा 40 गेंदों में 48 और शुभमन गिल 55 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया. जिसके बाद भारत की पारी को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़ाया.
मीडिल ऑर्डर में दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आई. वहीं अय्यर ने 19 रन बनाए. महर लॉ स्कोर टोटल पर अपना विकेट नहीं गिरने दिया. विराट ने नाबाद 103* रन की पारी खेली. केल राहुल ने भी अंत में नाबाद 34 रनों का सहयोग दिया.
सिराज-बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर लगाई लगाम
भारतीय टीम की गेंदबाजी में इस टूर्नामेंट ने अच्छा खासा प्रभावित किया है. विश्व कप में बॉलिंग यूनिट ने हर गेंदबाज ने अपने बेस्ट दिया है. हर गेंदबाज ने कप्तान को विकेट निकालकर दिए हैं. बांग्लादेश खिलाफ शुरुआत में तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने 51 और लटिन दास (Litton Das) 66 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा को बुमराह-सिराज शुरुआत में विकेट नहीं दिला सकें तो उन्होंने अपने विकेट टैकिंग गेंदबाज कुलदीप यादव की ओर रुख किया. कुलदीप ने तंजीद हसन को आउट कर भारत को ब्रैक थ्रू दिलाया. जिसके बाद जडेजा ने दूसरे छोर से दबाब बनाए रखा.
जिसकी वजह से किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी,कप्तान शांतो 8 और मेहदी हसन मिराज 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. हालांकि विकेटकीपर बलल्लेबाज ने मुश्फिकुर रहीम ने 30 और महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. बता दें कि बुमराह-सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. कुलदीप और ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.