”मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा था. लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच (एरोन फ़िंच) को उसकी तस्वीर भेजी और कहा, ‘ये आदमी क्या कर रहा है? वो पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है! दूसरों का स्कोर देखो और फिर वो 50 में 111 स्कोर करता है. मैंने अगले दिन पारी का रिप्ले देखा और ये शर्मनाक है कि वो हर किसी से बहुत बेहतर है. ये देखना लगभग कठिन है. वो हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है.”

“हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार को नहीं खरीद सकते”

भारत में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को दुनिया की सभी लीगों से ज्यादा पैसा मिलता है. इसलिए विश्व भर के खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए काफी बेताब रहते हैं. हालांकि बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय किसी भी घरलू टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. उसके बावजूद भी मैक्सवेल से पूछा गया कि क्या आप बिग बैश लीग लीग में सूर्याकुमार को खरीद सकते हैं. जिस पर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हंसते हुए कहा,

”हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे, भले ही हमारे पास कितना भी पैसा हो. हमें सभी को बाहर करना होगा, पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो सहमत होंगे.”