“हमें हार से फर्क नहीं पड़ता”, अभी भी वर्ल्ड कप जीतने के घमंड में है Jos Buttler, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर दिया बड़बोला बयान

AUS vs ENG: जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आज यानि 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में मुंह की खानी पड़ी है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और फिर गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई। आलम ये रहा कि 288 रनों के लक्ष्य में मेजबन टीम के 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि इंग्लैंड की इस हार से जोस बटलर (Jos Buttler) कुछ खास निराश नहीं हुए हैं। मैच के बाद उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है।

Jos Buttler ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद दिया बयान

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही बीते रविवार टी2 विश्वकप 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना करना चौंकाने वाला है। इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से धराशाही हो गई, सिर्फ डाविड मलान की 134 रनों की पारी के चलते उनका स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंच पाया। लेकिन फिर गेंदबाज 288 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकामयाब रहे। हालांकि जोस बटलर (Jos Buttler) को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ा है, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा,

“मुझे इस हार से फर्क नहीं पड़ता है, मैं नतीजे को लेकर चिंतित नहीं हूं। हम एक निश्चित चरित्र के साथ खेलना चाहते थे। मालन की बल्लेबाजी शानदार थी। लक्ष्य का बचाव करते हुए हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत थी। हम कल यात्रा करते हैं और फिर शनिवार को खेलेंगे। देखते हैं कि आगे वरिष्ठ खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं, या हमेशा कुछ अन्य लोगों को एक मैच देने और उस विशाल प्रतिभा पूल में जोड़ने का मौका मिलता है जिसने हमें इतनी अच्छी सेवा दी है।”

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेटों से दर्ज की आसान जीत

बात की जाए मैच की तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लिश टीम की सलामी जोड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे पाई। सिर्फ 66 रन पर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट चुके थे, ऐसे में डाविड मलान ने अकेले ही उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की शानदार पारी खेल डाली। जिसमें 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। उनकी वजह से इंग्लैंड का स्कोर 287 तक पहुंच पाया।

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर(69) और ट्रेविस हेड(86) ने पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लिश टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। अंत में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की