एशिया कप के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल के साथ ओपनिंग की. दरअसल, दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 71वां शतक जड़ा. उनके शतक के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई.
Virat Kohli ने AFG के खिलाफ सेंचुरी ठोककर जीता फैंस का दिल
दरअसल, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इसी के साथ विराट कोहली ने तीन साल के शतक का सूखा ख़त्म कर दिया. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 100 रन पुरे किये. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि ये कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है. वहीं, कोहली की शतकीय पारी देखकर फैंस ख़ुशी से झूम उठे.
King Kohli is back and back. He is bloody good. What a player. pic.twitter.com/zoWS6Haiw9
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2022
खत्म हुआ 3 साल का इंतजार, विराट कोहली ने जड़ा 71वां इंटरनेशनल शतक… 🏏#ViratKohli #Kohli #IndvsAfg #AsiaCup2022 https://t.co/K02Tn9RJlU pic.twitter.com/PAl454BlZJ
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) September 8, 2022