Yashasvi Jaiswal: आईपीएल का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच MI के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को इस मैच में अच्छी शुरूआत मिली. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की अहम भूमिका निभाई. जायसवाल धमाकेदार लय में नजर आए. उन्होंने 62 गेंद पर 124 रन ठोक डाले. इस शतक को पूरा करने बाद इस युवा खिलाड़ी ने खास अंदाज में जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Yashasvi Jaiswal ने शतक के बाद खास अंदाज में मनाया जश्न
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं . इसी बीच उन्होंने मुंबई के गेंदबाज़ों को धुनाई करते हुए इस सीजन का अपना पहला शतक भी जड़ा
.
उन्होंने 62 गेंद पर 124 रन की आतिशी पारी खेली. यशस्वी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 चौके और 8 छक्के लगाए. . इस शतक को पूरा करने बाद इस युवा खिलाड़ी ने खास अंदाज में जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL में गरज रहा है यशस्वी का बल्ला
इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईपीएल के 16वें सीजन में दनादन रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं. उन्होंने 9 मुकाबले खेलते हुए 40 की औसत से 428 रन ठोक डाले. वह इस सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.
यहां देखे शतक के जश्न का वीडियो…
A maiden #TATAIPL 💯 for Yashasvi Jaiswal 🙌🙌🙌#MIvRR #IPL1000 #IPLonJioCinema pic.twitter.com/W8xyyzEJtS
— JioCinema (@JioCinema) April 30, 2023