टी20 वर्ल्ड कप आज यानि 10 नवंबर को भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली। जोस बटलर और हेल्स की सलामी जोड़ी ने 169 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी। वहीं इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निराश दिखाई दिए। इस दौरान वो अपनी नम आंखों को भी छिपाते हुए नजर आए. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli got emotional afetr lossing semi final#ViratKohli pic.twitter.com/a66FQ3pgOE
— shavezcric (@shavezcric0099) November 10, 2022
इग्लैंड ने आसानी से दर्ज की जीत
भारत के द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इग्लैंड टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज बटलर और हेल्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत इग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से कभी न भूलने वाली करारी हार दी। भारत का कोई भी गेंदबाज पारी के दौरान इंग्लिश टीम के किसी भी बल्लेबाज का विकेट लेने में नाकाम साबित हुए।
एलेक्स हेल्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 87 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के आए।