BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी के साथ ही फिटनेस और फील्डिंग के क्षेत्र में विश्व भर के लिए एक प्रेरणा के स्त्रोत है। 34 साल की उम्र में भी वह जिस गति से फील्ड में भागते और छलांग लगते हुए नजर आते हैं। शायद ही कोई युवा खिलाड़ी उनका मुकाबला करने में सक्षम हो पाएगा। आज यानि 4 दिसंबर को बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे मुकाबले में भी विराट ने शानदार अंदाज में फील्डिंग करते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपका है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने हवा उड़कर लपकी गेंद
what a brlliant catch by Virat Kohli #viratKohli pic.twitter.com/Mjvo7vJ8lk
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 4, 2022