क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO:WTC फाइनल में राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की आंखे हुई नम,भावुक हुए भारतीय खिलाड़ी, VIDEO वायरल

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। लंदन के द ओवक क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कंगारू टीम को बुलाया। वहीं, मैच के आगाज से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भावुक नजर आए। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखें भी नम दिखी।

राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए Team India के खिलाड़ी

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय खिलाड़ी मुकाबले शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गा रहे हैं।

इसी दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आ। राष्ट्रगान गाते समय दोनों ही खिलाड़ियों की आंखों में आंसू नजर आए। इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखें नम दिखीं।

ऐसी नजर आ रही है Team India की प्लेइंग-XI

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह केएस भरत को शामिल किया गया है। हालांकि, इस बीच हैरान कर देने वाला नाम है रविचंद्रन अश्विन।

मैच शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने टीम में जगह दी जाएगी। लेकिन टॉस प्रक्रिया के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की अंतिम एकादश का ऐलान किया गया तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं था। क्योंकि कप्तान चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे और वो एक स्पिनर रवींद्र जडेजा रहे।

दोनों देशों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जेडजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटीकपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

---Advertisement---