भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से कमबैक करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने घातक गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ को जो गेंद उन्होंने डाली वो इस मैच में चर्चा का विषय रहा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच में कप्तान आरोन फिंच रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया।
बुमराह ने स्मिथ को फेंकी घातक यॉर्कर
#INDvsAUST20I bumrah on fire today
By Yorker amazing ball….. #INDvAUS #JaspritBumrah Bumrah #IPL2023 #BCCI #T20WorldCup2022 #IndVsAus pic.twitter.com/YsM1rmKnKB— Kamal Malik (@kamalmalik0122) September 23, 2022
भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने घातक गेंदबाजी की। 2 ओवर में उन्होंने 1 विकेट चटकाए, जिसमे आरोन फिंच का विकेट शामिल था। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को ऐसी तीखी यॉर्कर फेंकी जो इस मैच में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, स्मिथ आउट नहीं हुए लेकिन पंत पीछे से डीआरएस के लिए कह रहे थे मगर बुमराह ने मना कर दिया। आप भी देखें यह वीडियो।