भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के दूसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला. भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के छक्का जड़ने के बाद गेंद साइट स्क्रीन के पास खो गई. लेकिन एक उत्साही दर्शक ने जोखिम लेकर गेंद को ढूंढ़ निकाला और उसे मैदान में फेंककर ही दम लिया. गेंद को ढूंढ़ने के बाद उस दर्शक के चेहरे पर अलग ही तरह की खुशी और संतोष था. उसकी मेहनत देखकर खिलाड़ी भी हंसी नहीं रोक पाए. यह पूरा मामला मैच को कवर कर रहे ब्रॉडकास्टर्स ने भी कवर किया. साथ ही सोशल मीडिया पर इस ‘महान काम’ पर काफी ट्वीट्स देखने को मिले. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारत ने बिना नुकसान के 10 ओवर में 36 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 480 रन बनाए हैं.
Ravi Shastri commentary was great while this guy trying hard to find the ball#BGT2023 #BGT #CricketTwitter #AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #UsmanKhawaja #INDvsAUSTest #IndvsAus #Ahemdabad #NarendraModi #WPL2023 #WTC23 #RohitSharma #BorderGavaskarTrophy2023 Ashwin pic.twitter.com/4EB96UTVFN
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) March 10, 2023
दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर नाथन लायन ने डाला. इस ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल बाहर निकले और उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रन उड़ा दिए.
गेंद साइट स्क्रीन के पास जाकर गिरी और पर्दे के नीचे चली गई. ऐसे में अंपायर्स ने दूसरी गेंद मंगा ली थी. मगर जहां गेंद गिरी थी उसके पास ही बैठे कुछ दर्शकों ने गेंद को ढूंढ़ने और उसे वापस मैदान में पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ऐसे में मैच शुरू होने में वक्त लगाया. अंपायर्स वैसे तो दूसरी गेंद लेने का मन बना चुके थे लेकिन दर्शक को गेंद ढूंढ़ते देखकर वे रुके रहे. एक वजह यह भी थी कि दर्शक स्ट्राइकर के सामने था और उसे हटाए बिना खेल शुरू नहीं हो सकता था.
गेंद ढूंढ़कर ही लिया दम
What a guy! Brilliant comms from @RaviShastriOfc too 😂 #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/HFUJ22qFXX
— Nikesh Rughani (@NikeshRughani) March 10, 2023
अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने दर्शक को हटने का इशारा भी किया लेकिन दर्शक तो वैसे ही व्यस्त था जैसे समंदर मंथन में सुर और असुर लगे हुए थे. आखिरकार वो पल आ ही गया तब सफेद टी-शर्ट पहने उस दर्शक ने गेंद निकाल ली और पूरे दम से उसे मैदान में फेंक दिया.
गेंद मिलने पर उसने काफी खुशी मनाई और इस दौरान वह गिरते-गिरते बचा. लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की गेंद ढूंढ़ने की खुशी इस लड़खड़ाहट पर भारी पड़ी. यह देखकर रोहित शर्मा, शुभमन गिल भी हंसी नहीं रोक पाए.
कमेंटेटर्स ने भी सराहा
Moment of the day 🤣🤣🤣🤣#INDvsAUS #IndVsAus2023 pic.twitter.com/g4SoKvjqJg
— CricKabila (@MTapree) March 10, 2023
कमेंटेटर्स ने इस टेस्ट क्रिकेट को बचाने वाले पुनीत काम करने वाले दर्शक को लेकर प्रसन्नता जाहिर की. एक कमेंटेटर ने कहा, ‘अरे उसे सोना मिल गया है. वह एक हीरो की तरह निकला है.’ बाद में वह दर्शक फोन पर अपनी इस कथा को शायद दोस्त-रिश्तेदारों को बांचता नज़र आया. आखिर टेस्ट क्रिकेट में कितने ही लोगों को इस तरह की वीरता दिखाने और उसमें कामयाब होते देखा गया है. आखिर में अंपायर्स ने भी मेहनत का मोल समझा और उसी गेंद से बाकी की बची हुई चार गेंद कराई.