श्रेयस अय्यर: एशिया कप (Asia Cup 2023) में सोमवार को श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बदलाव देखने को मिला और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया।
वहीं, पहले फील्डिंग कर रही टीम इंडिया की तरफ से शुरुआती ओवर में ही तीन कैच छूट गए। जबकि पहले ओवर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
श्रेयस अय्यर ने छोड़ा आसान कैच
एशिया कप के 5वें मैच में इंडिया और नेपाल के बीच मैच खेला जा रहा है। सुपर 4 के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वह टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से कराया और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नेपाल टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल ने ऑफ़ स्टंप की गेंद पर कट शार्ट मारना चाहा।
लेकिन स्विंग होती हुई गेंद उनके बल्ले से लगकर फर्स्ट स्लिप में गई और श्रेयस अय्यर इस कैच को पकड़ने में विफल रहे और नेपाल टीम को 2 रन मिल गए। श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ का मानना है की श्रेयस अय्यर अभी भी धनाश्री की याद में हैं।
यहां देखें Video:
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 4, 2023