क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO:सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने खेली धमाके दार पारी जिसमे 97 रन की तूफानी पारी खेली,और विकेट की झड़ी लगा रचा इतिहास

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

अंडर 19 टीम (Mumbai Under 19 Team) वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2022 (Vinoo Mankad Trophy) में मुंबई के कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. मुशीर खान ने अपने भाई सरफराज खान (Sarfaraz khan) की राह पर चलते हुए धुआंधार पारी खेली.

दरअसल, कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. टूर्नामेंट में 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ के खिलाफ खेले गए मैच में सरफराज खान के भाई मुशीर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को जीत दिला दिलाई.

मैच में मुशीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद पर 97 रन की पारी खेली. कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाया. वहीं गेंदबाजी कहर मचाते हुए कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये.

कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर मुंबई ने मैच में छत्तीसगढ को 19 रन से पराजित किया.
बता दें कि कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में जहां कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपनी बल्लेबाजी के दौरान धमाकेदार शॉट खेलकर महफिल लूट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अपनी गेंदबाजी से भी कमाल की गेंद करके विकेट प्राप्त कर रहे हैं. मुकाबले में को कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

17 साल के मुशीर लगातार रन बना रहे है. आने वाले समय में कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने भाई सरफराज की तरह ही नाम कमा सकने की काबिलियत रखते हैं. कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने स्तर वाले टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं.

 

---Advertisement---