VIDEO: ऋचा ने 3 सेकंड तक हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच, दिलाई धोनी के याद वायरल हुआ VIDEO

भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनके इस फैसले को सही साबित करने में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Thakur) ने 2 गेंदों का भी समय नहीं लिया। हालांकि इसमें उनका साथ विकेटकीपर ऋचा घोष की ओर से भी दिया गया।

दरअसल, पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश सलामी बल्लेबाज डैनी वैट को रेणुका ने अपनी रफ्तार से चकमा दिया। ऑफ स्टंप की लाइन पर गिरी गेंद को बल्लेबाज के कट करने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ऋचा घोष (Richa Ghosh) के दस्तानों में चली गई।

हालांकि ऋचा के लिए यह कैच लेना इतना आसान नहीं था। क्योंकि गेंद कोण के साथ उनसे दूर जाती जा रही थी। ऐसे में उन्होंने अपने दायें हाथ की ओर छलांग लगाकर एक ही हाथ से कैच लेने का प्रयास किया। जिसमें वह सक्षम हुईं, घोष (Richa Ghosh) के द्वारा लिया गया यह कैच इतना अद्भुत था कि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी गदर मचा रहा है।

यहां देखें वीडियो –

woww, veri nais gal pic.twitter.com/XHJJkxNiHa

— javed ansari (@javedan00643948) February 18, 2023