सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। वह कभी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती और कभी हंसी मजाक करते हुए नजर आते है। वह मैदान पर अक्सर अपने जिगरी दोस्त केएल राहुल के साथ मजे लेते है।
लेकिन, इस बारी कोहली केएल राहुल नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ मजाकिया अंदाज में उनके मजे लेते हुए कैमरे में कैद हुए है। इस दौरान वह गिल के प्राईवेट पार्ट पर हाथ मारते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Virat Kohli ने गिल के प्राईवेट पार्ट पर मारा मुक्का
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच की पहली पारी में महज 44 रनों ही बना सके। हालांकि, यह बात अलग है कि वह खराब अंपायरिंग का शिकार हुए। इसी बीच वह खेल के तीसरे दिन मैच शुरू होने से पहले मैदान में टीम के खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती करते हुए पकडे गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किंग कोहली गिल की टांग खीचते हुए नजर आए।
Anna kuda mana batch aa😂😂
Ayanaki avad aina chepandi ra #ViratKohli India lo ne most followed celebrity ani nka chinna pillodu anukutundu 🤣🤣😍😍🥹 pic.twitter.com/SOy1Ymye9y— Aggressive (@bad__Boy15) February 19, 2023
दरअसल, वायरल वीडियो में किंग कोहली (Virat Kohli) एक दम से आए है और शुभमन गिल के प्राईवेट पार्ट पर जोर से हाथ मार। इसके बाद वहां मौजूद केएल राहुल जोरो से ठहाके लगा कर हंसने लगे। लेकिन, इस मंजर के समय गिल कोहली की इस मजाकिया हरकत से थोड़े असहज दिखाई दिए।
Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह पिछले 3 साल के लंबे अंतराल में टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए है। पिछली 10 पारियों में किंग कोहली 70 रन भी नहीं बना पाए है। हालांकिं, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह काफई अच्छे नजर आ रहे थे। लेकिन, वह 44 के स्कोर पर एक खराब फैसले का शिकार हुए। इसके अलावा वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 12 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।