क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

वीडियो:”कोहली का छक्का नसीम हुए भौचक्का” कोहली ने नसीम की गेंद पर ठोका मॉन्स्टर छक्का, मेलबर्न की दिलाई याद, रउफ की तरह सदमे में नसीम शाह

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

अपने गेंदबाजी का गुणगान करने वाले पाकिस्तान की टीम को भारत के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली ने आईना दिखाया । जहां पहले रोहित शर्मा और गिल ने शाहीन अफरीदी और शादाब की गेंदबाजी अकड़ को ठंडा किया तो दूसरी तरफ लोकेश राहुल और विराट कोहली ने नसीम शाह और इफ्तिखार को जबरदस्त सबक अपने बल्ले से सिखाया। जहां एक बार फिर विराट कोहली ने अपना क्लास दिखाया और विश्व कप में रऊफ के 18.3 ओवर में जैसा स्ट्रेट छक्का लगाया था वैसा ही कार्बन कॉपी उन्होंने एशिया कप 2023 में नसीम शाह के ओवर में किया। जिसे देखर नसीम शाह को ये तो पता चल गया की आखिर कोहली को रन मशीन क्यों बोला जाता है।

 

वहीं आपको बता दें की भारत ने जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य लिया है। जहां भारत की ओर से लोकेश राहुल 111 रन और विराट ने 122 तथा गिल ने 58 और रोहित ने 56 रन की पारी खेली। जहा पाकिस्तान ने अपने 2 विकेट 44 रन पर गिर चुके हैं। जहां बाबर आजम को 10 रन पर हार्दिक ने बोल्ड किया वहीं बुमराह ने इमाम को 9 रन पर गिल के हाथों कैच आउट करवाया।

कोहली की विराट पारी।

विराट कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। जहां यह उनका वंडे में 47 वा शतक ठोका वहीं यह उनका कुल 77 वा शतक रहा। इसके साथ ही विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच रिकॉर्ड 233 रन की साझेदारी निभाई। वहीं विराट कोहली सबसे तेज 13000 रन बनने वाले प्लेयर बने।

 

विराट ने उड़ाया नसीम शाह के होश

विराट ने 47 वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीधे बल्ले से नसीम शाह की लेंथ डिलीवरी गेंद पर करारा प्रहार किया और गेंद को जबरदस्त कनेक्ट किया जहां गेंद बल्ले से लगने के साथ ही सीधी छक्के के लिए निकली। जहां यह शॉट वर्ल्ड कप में रऊफ के खिलाफ ठोके गए आइकॉनिक शॉट की तरह ही रही। लेकिन इस बार नसीम शाह के होश विराट कोहली ने उड़ाए वहीं डगआउट से रऊफ ने यह शॉट देखा ।

 

वीडियो

---Advertisement---